तीसरे चरण की वोटिंग के बीच राधिका खेड़ा और शेखर सुमन भाजपा में शामिल हुए

By :Admin Published on : 07-May-2024
तीसरे

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के तीसरे चरण की वोटिंग के बीच मंगलवार को कांग्रेस की पूर्व नेता और प्रवक्ता राधिका खेड़ा भाजपा में शामिल हुईं। इसके साथ-साथ अभिनेता शेखर सुमन ने भी आज भाजपा का दामन थाम लिया है।    

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर क्या आरोप लगाए 

  • बतादें, कि कांग्रेस पर चौंकाने वाले आरोप लगाने के एक दिन बाद यानी आज मंगलवार को राधिका खेड़ा बीजेपी में शामिल हो गई हैं। 
  • उन्होंने दावा किया है, कि राम मंदिर का दौरा करने और तस्वीरें शेयर करने पर उन्हें कांग्रेस ने काफी कड़ी फटकार लगाई थी। 
  • खेड़ा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्खा ने उन्हें शराब ऑफर किया था। 
  • साथ ही, नशे की स्थिति में 5-6 पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया था। 

शेखर सुमन ने 2012 में कांग्रेस छोड़ा था 

अगर हम अभिनेता शेखर सुमन की बात करें तो 2012 में कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद शेखर सुमन के लिए यह राजनीति में द्वितीय कार्यकाल होगा। 

अभिनेता नेशेखर सुमन ने 2009 के आम चुनाव में पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में पूर्व भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा के विरुद्ध भी चुनाव लड़ा था।


Categories

Similar Posts