कैसरगंज में फंसा पेंच क्या भाजपा इस बार बृजभूषण का टिकट काट सकती है ?

लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने के चलते सियासी हलचल तेज होने के साथ ही लोगों की निगाहें अब शेष 12 सीटों के भाजपा उम्मीदवारों पर टिकी हैं।

बतादें, कि भाजपा ने अभी तक उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों जिनमें फिरोजाबाद, कैसरगंज, मैनपुरी, रायबरेली, गाजीपुर, बलिया, भदोही, मछलीशहर, कौशांबी, प्रयागराज, फूलपुर और देवरिया शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के शेष सभी उम्मीदवारों की सूची अब रामनवमी के बाद ही जारी की जाएगी। भाजपा नेतृत्व शेष बची समस्त 12 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी करना चाहता है।

दरअसल, सांसद बृजभूषण हर हाल में इस सीट से चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। परंतु, महिला पहलवानों से हुए विवाद को मंदेनजर रखते हुए पार्टी नेतृत्व उनके स्थान पर उनके परिवार के किसी सदस्य या उनके सुझाव पर किसी दूसरे को चुनाव लड़ाने को तैयार है।

दरअसल, सांसद बृजभूषण हर हाल में इस सीट से चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े हुए हैं। परंतु, महिला पहलवानों से हुए विवाद को मंदेनजर रखते हुए पार्टी नेतृत्व उनके स्थान पर उनके परिवार के किसी सदस्य या उनके सुझाव पर किसी दूसरे को चुनाव लड़ाने को तैयार है।

भाजपा बृजभूषण को टिकट क्यों नहीं देना चाह रही ?

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा नेतृत्व ने बृजभूषण की पत्नी या बेटे प्रतीक भूषण में किसी एक को टिकट देने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल, बृजभूषण इसके लिए तैयार नहीं हैं और उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया है।

भाजपा ने बृजभूषण को टिकट का क्या प्रस्ताव दिया है ?

लोकसभा की 12 सीटों के उम्मीदवारों की सूची के साथ ही उन चार विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की भी सूची जारी होगी, जिनपर उपचुनाव होने हैं।

विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवारों का ऐलान भी साथ होगा

उप चुनाव वाले चारों विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम तकरीबन तय हैं। केवल लखनऊ पूरब सीट को लेकर मामला फंसा हुआ है।

लखनऊ पूर्वी सीट को लेकर सर्वाधिक असमंजस

Here's why Prashant Kishor junked his plan to join Congress