Lok Sabha Election 2024: रुद्रप्रयाग के कई गांव में वोटिंग का विरोध ग्रामीणों ने रखी ये मांगे
लोकसभा चुनाव से पहले रुद्रप्रयाग के चार-पांच गांव के रहवासियों ने अपनी कई मांग को लेकर मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दी.
Rudraprayag Lok Sabha Election 2024
रुद्रप्रयाग लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जिला प्रशासन के सामने केदारनाथ धाम की यात्रा को शुरूआती चरण में चाक-चौबंद करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रहेगा.
उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर एक साथ 19 अप्रैल वोटिंग होनी है और केदारनाथ धाम की यात्रा का आगाज शीतकालीन गद्दीस्थल से डोली रवाना के साथ पांच मई को हो जाएगा.
खराब रास्तों को किया जा रहा दुरूस्त
पैदल मार्ग से बर्फ हटने के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी निर्माण कार्य शुरू हो जायेंगे और बर्फ से जिन-जिन स्थानों पर रास्ता क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां कार्य शुरू किया जाएगा. इसके बाद केदारनाथ धाम में दूर संचार, पेयजल, बिजली सहित रहने और खाने की समुचित व्यवस्थाएं भी करनी होंगी.