गाजियाबाद में राहुल और अखिलेश ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर हल्ला बोला
गाजियाबाद के कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में बुधवार को आइएनडीआइए गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा के समर्थन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम से चल रही हवा यूपी और देश में बदलाव लाएगी और इंडी गठबंधन गाजियाबाद से गाजीपुर तक क्लीन स्वीप करेगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "एक तरफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।
भाजपा का 150 सीट पर ही खेला खत्म हो जाएगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "ये विचारधारा का चुनाव है। इंडी गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा कर रहा है। बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी ये हमारे प्रमुख मुद्दे हैं।
बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी ये हमारे प्रमुख मुद्दे हैं- राहुल गाँधी
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बजे बहुत दिन व्यतीत हो चुके हैं। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोड शो कर चुके हैं।
गाजियाबाद में पीएम मोदी, योगी और राजनाथ सिंह प्रचार कर चुके हैं
Priyanka Gandhi says BJP will not gain more than 180 Lok Sabha seats if...: 'Are they astrologers?'