पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा।
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान होगा।
सुल्तानपुर, इलाहाबाद, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही आदि सीटों पर प्रमुख उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है।
इस चरण में मतदान के बाद सातवें चरण में 13 सीट पर एक जून को मतदान होगा और चार जून को मतगणना होगी।