महिलाओं के लिए कांग्रेस की 5 गारंटी क्या-क्या हैं ?

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस बड़े-बड़े ऐलान कर रही है। कांग्रेस ने नारी न्याय गारंटी देने का दावा किया है। कांग्रेस ने कहा है, कि केंद्र में सरकार बनने पर वो ये गारंटी देगी।

कांग्रेस का यह दावा है, कि महालक्ष्मी गारंटी के अंतर्गत भारत के समस्त गरीब परिवारों की एक महिला को वार्षिक 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

महालक्ष्मी गारंटी

कांग्रेस की इस गारंटी के तहत केंद्र सरकार की नयी नियुक्तियों में आधा हक महिलाओं को मिलेगा।

आधी आबादी-पूरा हक

इस योजना के तहत आंगनवाड़ी, ASHA और मिड डे मिल कार्यकर्ताओं के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना होगा।

शक्ति का सम्मान

इस गारंटी के अंतर्गत हर पंचायत में एक अधिकार मैत्री को तैनात किया जाएगा। इनका काम महिलाओं को उनके हकों के लिए जागरूक करना और उनको कानूनी सहायता दिलाना होगा।

अधिकार मैत्री

भारतभर के सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिलाओं का हॉस्टल बनाया जाएगा। फिर इनकी संख्या दोगुनी की जाएगी।

सावित्री बाई फुले हॉस्टल

5 actors who joined politics