क्या है वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन ? जिसकी चर्चा राहुल गांधी द्वारा की जा रही है। क्या अमीरों का पैसा गरीबों मं बांटा जा सकता है ?

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के घोषणा पत्र पर टिप्पड़ी करते हुए कहा गया है , यदि देश में कांग्रेस की सरकार आ जाए तो आम लोगों की संपत्ति घुसपैठियों में वितरित कर दी जाएगी।

भाजपा द्वारा विपक्ष पर हमला करके बोला जा रहा है ,यदि कांग्रेस को मौका दिया जाता है तो यह लोगों से उनके पैसे लेकर घुसपैठियों और ज्यादा बच्चों वाले परिवार में बाँट देगी।

इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने एक और विवाद को हवा दे दी है , बुधवार को कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा के विरासत वाले टैक्स में कहा गया है ।

राहुल गाँधी द्वारा सम्पत्ति के बटवारें की बात इलेक्शन मेनिफेस्टो के आ जानें के बाद कही गयी है। राहुल गांधी ने सबसे पहले हम कास्ट  स्टेटस चेक करेंगे ताकि पता लगाया जा सके ताकि कुल आबादी, पिछड़ा वर्ग, एससी , माइनोरिटी और अन्य जातियों का स्टेटस पता चल सके।

वेल्थ रीडिस्ट्रिब्यूशन क्या है ?

अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है , इसी असमानता को दूर करने के लिए वेल्थ रेडिस्ट्रीब्यूशन की घोषणा राहुल गांधी द्वारा की गई है।

'न्याय के सिद्धांत कमजोर होंगे', मुस्लिम समुदाय को पिछड़ा वर्ग में लाने के सरकार के फैसले पर NCBC