I.N.D.I.A गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक को लेकर बीजेपी ने किया पलटवार

By :Admin Published on : 13-Sep-2023
I.N.D.I.A


जैसा कि हम जानते हैं, कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी राजनैतिक दलों ने कमर कस ली है। बुधवार के दिन विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. समन्वय समिति की पहली बैठक 13 जून को दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर होने वाली है। संजय राउत ने आगे बताया कि टीएमसी को छोड़कर समस्त लोग बैठक में शम्मिलित होने वाले हैं। कर्नाटक के पूर्व सीएम एवं जेडी-एस नेता एचडी कुमारस्वामी भी बैठक में शम्मिलित नहीं होंगे। बतादें, कि इस बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने बताया कि मुंबई बैठक में निर्धारित किए गए मुद्दों पर आज चर्चा की जाएगी।

बैठक में नहीं शामिल होंगे टीएमसी और जेडीएस के नेता 


संजय राउत ने आगे कहा है, कि टीएमसी को छोड़कर सभी लोग बैठक में मौजूद होने वाले हैं। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी इस समिति के सदस्य हैं, वह इस बैठक में शम्मिलित नहीं हो रहे हैं, क्योंकि ईडी एवं बीजेपी नहीं चाहती कि वह भी शम्मिलित हों। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडी-एस नेता एचडी कुमारस्वामी भी इस सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होंगे।


बैठक को लेकर बीजेपी ने किया पलटवार 


भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में विपक्षी इंडिया ब्लॉक की बैठक को 'हिंदू विरोधी समन्वय समिति' की बैठक बताया। 


बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा  ने कहा कि विपक्ष ने 28 पार्टियों का गठबंधन बनाया है।  क्या सबकी विचारधारा एक है? कर्नाटक में कांग्रेस सरकार को हटाने के लिए बड़ा आंदोलन हो रहा है, इसलिए बीजेपी और जेडीएस एक साथ आ रही है।


भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बैठक को लेकर कहा है कि यह गुरु घंटालों की बैठक है और इनके अपने-अपने ख्वाब हैं।


सुशील मोदी ने दावा किया है कि इस बैठक में कोई बड़े नेता शामिल नहीं होंगे। 


सीपीआई नेता डी राजा ने कहा कि हम पहले चर्चा किए गए निर्णयों या प्रस्तावों की समीक्षा करेंगे। मुंबई बैठक में हमने मुद्दों पर पर्याप्त चर्चा की। अब समय आ गया है कि हमें लोगों के पास जाना चाहिए, उन्हें लामबंद करना चाहिए। डी राजा ने आगे कहा कि सीट बंटवारे पर पहले से ही औपचारिक और अनौपचारिक बातचीत चल रही है। यह पहली बैठक है हम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


इस बैठक को लेकर बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने कहा,"न तो हम भारत गठबंधन का हिस्सा हैं, न ही हम सीटों के लेन-देन में शामिल हैं। यह तय है कि उत्तर प्रदेश में हमारा 13.5 प्रतिशत वोट बरकरार है और हम जहां भी जाएंगे, वहां फायदा होगा।

Categories

Similar Posts