लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पास हो गया है। विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया है। आज वक्फ बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं।
सरकार जहां विधेयक को मुस्लिमों के हित में एक सुधारात्मक कदम बता रही तो वहीं विपक्ष अपनी पूरी ताकत के साथ इसका विरोध कर रहा है। विपक्षी दलों का कहना है, कि विधेयक संविधान का उल्लघंन है और धार्मिक आजादी के खिलाफ है और इस कानून को जबरन थोपा जा रहा है।
वक्फ संपत्तियों की अपरिवर्तनीयता- ‘एक बार वक्फ, हमेशा वक्फ’ के सिद्धांत ने विवादों को जन्म दिया है।
कब्जे की शिकायतें, कानूनी विवाद और मिसमैनेजमेंट
वक्फ संपत्तियों का अधूरा सर्वेक्षण
कोई न्यायिक निगरानी नहीं- वक्फ ट्रिब्यूनल्स के फैसलों को हाईकोर्ट या दूसरी अदालतों में चुनौती नहीं दी जा सकती।
वक्फ अधिनियम की संवैधानिक वैधता- वक्फ अधिनियम केवल एक धर्म पर लागू होता है, जबकि अन्य के लिए इसके समान कोई कानून मौजूद नहीं है। ऐसे में यह संविधान की भेदभाव ना करने की भावना के खिलाफ है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी द्वारा पेश किए गए विधेयक का समर्थन करता हूं।
मैं दोपहर 12 बजे से चल रही चर्चा को ध्यान से सुन रहा हूं। मुझे लगता है कि कई सदस्यों के बीच कई गलतफहमियां हैं, चाहे वह वास्तविक हो या राजनीतिक।
वक्फ बिल पर पूरे देश में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें : गठबंधन सरकार की विशेषताएं, लाभ और हानि
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि वक्फ में संशोधन करने का समय आ गया है क्योंकि यह अत्याचार और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
इसे खत्म करने और संशोधित करने का समय आ गया है। भारत को वक्फ के डर से मुक्ति चाहिए क्योंकि कांग्रेस के शासन में बने वक्फ कानून का मतलब था खाता न बही, जो वक्फ कहे वही सही।
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपको तय करना है कि वक्फ के साथ रहना है या बाबा साहब के संविधान के साथ।
ये वक्फ बिल इस बात का साफ संदेश है, कि यहां बाबासाहब का संविधान चलेगा, मुगलिया फरमान नहीं। ये बिल तुष्टीकरण की राजनीति का अंतिम संस्कार करने वाला है।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि मैं वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना विचार प्रस्तुत करने के लिए यहां आया हूं।
मैं भी JPC का सदस्य था। दुर्भाग्य से अंत तक JPC में खंड-दर-खंड चर्चा नहीं हुई। गैर-हितधारकों को भी JPC में बुलाया गया।
हमने हमेशा महसूस किया है, कि आपकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है। आप इस विधेयक के जरिए किसी के साथ न्याय नहीं करना चाहते।
आप जो कर रहे हैं, उसे सही न समझें। मुझे लगता है कि अब आपको सिर्फ बिहार चुनाव ही नजर आ रहे हैं।
टीडीपी सांसद कृष्ण प्रसाद टेनेटी ने विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि इस विधेयक को आकार देने में टीडीपी की भूमिका मुस्लिम और अल्पसंख्यक कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
हमारी पार्टी के गठन के बाद से अल्पसंख्यकों का कल्याण सुनिश्चित करना हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि ये बिल मुसलमान विरोधी नहीं है। ऐसा नैरेटिव बनाने की कोशिश की जा रही है। मोदीजी को कोस रहे हैं,
उनका चेहरा पसंद नहीं आ रहा है तो मत देखिए उनकी तरफ। 2013 में आपने जो पाप किया था, उसे समाप्त करके पारदर्शिता लाने का काम किया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विपक्ष तुष्टीकरण की नीति के कारण विरोध कर रहा है। वक्फ बोर्ड में लाखों मुस्लिम भाइयों के केस लंबित हैं।
वक्फ बोर्ड में हो रहे संशोधन से मुस्लिम भाइयों को फायदा होगा। कुछ लोगों ने पूरे देश में वक्फ बोर्ड पर कब्जा कर रखा है।
टीएमसी संसदीय दल के नेता कल्याण बनर्जी ने वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान कहा कि ये संविधान के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मैं भी हिंदू हूं।
मंदिर में दान करूंगा, बौद्ध मठ को दान दूंगा। मस्जिद को दान दूंगा, चर्च को दान दूंगा। आप किस तरह से किसी को कंट्रोल कर सकते हो ?
भाजपा का लक्ष्य वक्फ बोर्ड की जमीन है। बीजेपी ध्रुवीकरण करना चाहती है। ये सब वोट बैंक के लिए हो रहा है।
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के अंदर मुकाबला चल रहा है। सबसे खराब हिंदू कौन है ? भाजपा का अध्यक्ष कौन होगा, ये फैसला पार्टी नहीं कर पा रही है।
अखिलेश का बयान सुनते ही अमित शाह उठे और करारा जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कि अखिलेश जी ये कोई पांच लोगों की पार्टी नहीं है।
ये करोड़ों लोगों की पार्टी है, इसलिए अध्यक्ष का चयन लोकतांत्रिक तरीके से होता है। अमित शाह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जाइए आप 25 साल तक सपा के अध्यक्ष बने रहेंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बहस में हिस्सा लिया। अखिलेश ने वक्फ बिल को लेकर सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं एक्स कांग्रेस वाले ज्यादा बोल रहे हैं।
निष्कर्ष - उपरोक्त में बताए गए अलग-अलग राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के बयान संसद में वक्फ बिल संसोधन पर चर्चा के दौरान के हैं। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पास हो गया है।