दिल्ली विधानसभा चुनाव: अवध ओझा पटपड़गंज तो मनीष सिसोदिया जंगपुरा से लड़ेंगे चुनाव

By :Admin Published on : 09-Dec-2024
दिल्ली

आम आदमी पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इस सूची में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है। 

मनीष सिसोदिया की सीट इस बार बदल दी गई है। सिसोदिया को दिल्ली की पटपड़गंज सीट से टिकट ना देकर जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। 

पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को उतारा है। विधानसभा सीट बदले जाने पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

खुद को शिक्षक मानता हूं राजनितिज्ञ नहीं- सिसोदिया

पार्टी की दूसरी लिस्ट में खुद का नाम देखकर मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को आभार व्यक्त किया है। 

सिसोदिया ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल और पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी है। मैं खुद को एक शिक्षक मानता हूं, राजनीतिज्ञ नहीं।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल था। 

जब अवध ओझा जी पार्टी से जुड़े और उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग उठी, तो मैं यही सोच पाया कि एक शिक्षक (ओझा सर) के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई हो ही नहीं सकती है।

ये भी पढ़ें: 10 बिंदुओं में समझिए किसानों की तरफ से क्या-क्या माँगे उठाई जा रही हैं ?

शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए खुशी- सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा, 'एक और शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए मुझे खुशी है। मैं अब जंगपुरा में सबके साथ मिलकर वही काम करने को तैयार हूं, जो पटपड़गंज में शिक्षा, सेवा और विकास के लिए किया है।

आखिरी में पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, 'मेरे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनता की भलाई का जरिया है। पटपड़गंज से जंगपुरा तक, मेरा संकल्प अडिग है। दिल्ली को और बेहतर बनाना है।'

Categories

Similar Posts