लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार और जनसभाओं का अभियान अब काफी तेज हो गया है। सभी राजनैतिक दल अपनी-अपनी रणनीति से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर और मायावती के भतीजे आकाश आनन्द ने गुरुवार को मथुरा में मुस्लिम कार्ड खेला है।
ईद के अवसर पर आकाश आनंद ने लोकसभा चुनाव प्रचार में मथुरा में बसपा प्रत्याशी चौधरी सुरेश सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा है, कि "बीजेपी ने राम मंदिर बनाया, अच्छी बात है, लेकिन जब बाबरी मस्जिद बनेगी तो बसपा मुलसमानों के साथ खड़ी होगी।
आगे उन्होंने कहा कि आप सर्वसमाज का नेतृत्व कर रहे हैं। ये सरकार खुद को बुलडोजर सरकार कहती है। किसी का घर बुलडोजर से उखाड़ोगे तो क्या अच्छी बात होगी।"
मथुरा के यमुनापार क्षेत्र में गुरुवार को बसपा के लोकसभा उम्मीदवार सुरेश सिंह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे और उनके घोषित उत्तराधिकारी आकाश आनन्द ने कहा कि “भाजपा सरकार ने शिक्षा, रोजगार और मंहगाई के मुद्दे पर कुछ नहीं किया, केवल आपके (मतदाता) हाथ में कटोरा थमाया है, इसलिए इस बार वोट के नाम पर जनता भी उनको ‘कटोरा’ ही थमाए।
मथुरा में पहली बार किसी चुनावी सभी को संबोधित कर रहे बसपा नेता ने भाजपा, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी सहित अन्य समस्त विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
मतदाताओं को नसीहत देने के अंदाज में आकाश आनन्द ने कहा कि “अगर वे धर्म की घुट्टी पिलाएं, तो कह देना कि अगर हमारे बच्चे भूखे पेट हैं, तो हमें धर्म से कोई मतलब नहीं। हमारा पहला धर्म हमारा रोजगार है, शिक्षा है।”
उन्होंने कहा कि आए दिन पेपर लीक हो जाते हैं और सरकार को भर्ती परीक्षाएं निरस्त करने का बहाना मिल जाता है, इससे युवाओं को निराशा होती है।
आकाश आनंद ने कहा, “इस बार वोट मांगने पर इनको कटोरा देना। कह देना कि हमारा वोट हमारी बहनजी (मायावती) के साथ है। इनसे पूछो कि 10 साल में कितना रोजगार दिया।”
आकाश आनंद ने बहुजन समाज को यह भी समझाया कि वे अपने ही बीच छिपे बहरुपियों से सावधान रहें।
आनन्द ने कहा कि जो आपके बीच में रहते हुए बहनजी का विरोध करता है और दूसरी पार्टी के नेताओं की प्रशंसा करता है, ऐसे बहरुपियों को पहचानने की जरुरत है।
उन्होंने कहा, “जो बहनजी के खिलाफ बोलता है, वही इस आंदोलन का सबसे बड़ा विरोधी है। जो बहनजी के खिलाफ है, वो कांशीराम, आंबेडकर, बसपा और संविधान के खिलाफ है।”
आकाश आनन्द ने सपा को भी शिकंजे में कसते हुए कहा कि वे बहुजन समाज पर अत्याचार करते हैं, ये लाल टोपी वाले फिर आपके बीच में आएंगे और आपको टोपी पहनाने का काम करेंगे।
लेकिन आपको इनकी टोपी इनके ही सिर पर पहना देनी है। बसपा नेता ने जोर देकर कहा, “इस बार इनकी साइकिल (सपा का चुनाव चिह्न) का टायर पंचर कर देना है।”
आकाश आनंद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हाथ दिखाकर अब तक लोगों को बेवकूफ बनाती आई है।
कांग्रेस से पूछा कि उसने पिछले साठ सालों में बहुजन समाज के लिए क्या किया। मथुरा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा, जहां बसपा से सुरेश सिंह और भाजपा से अभिनेत्री हेमा मालिनी के बीच रोमांचक मुकाबला है।