वायनाड में भूस्खलन से जान गंवाने वाले लोगों के प्रति पीएम मोदी और राहुल गाँधी ने संवेदना जताई

By :Admin Published on : 30-Jul-2024
वायनाड

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल में हुए भूस्खलन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, कि "मैं वायनाड में मेप्पडी के पास हुए भारी भूस्खलन से बहुत दुखी हूं। 

मेरी हार्दिक संवेदना उन शोक संतप्त परिवारों के प्रति है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मुझे उम्मीद है, कि जो लोग अभी भी फंसे हुए हैं, उन्हें जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।"

राहुल ने कहा, "मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड जिला कलेक्टर से बात की है, जिन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि बचाव अभियान चल रहा है। 

मैंने उनसे सभी एजेंसियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने, एक कंट्रोल रूम स्थापित करने और राहत प्रयासों के लिए जरूरी किसी भी मदद के बारे में हमें सूचित करने का अनुरोध किया है। 

मैं केंद्रीय मंत्रियों से बात करूंगा और उनसे वायनाड को हर संभव सहायता प्रदान करने का अनुरोध करूंगा। मैं सभी यूडीएफ कार्यकर्ताओं से बचाव और राहत कार्यों में प्रशासन की सहायता करने का आग्रह करता हूं।"

पीएम मोदी ने भूस्खलन हादसे में मुआवजे की घोषणा की  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में हुए भूस्खलन से हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने मुआवजे की घोषणा भी की है। पीएम मोदी ने कहा, "वायनाड के कुछ इलाकों में हुए भूस्खलन से बेहद दुखी हूँ। 

मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और जो घायल हुए हैं, उनके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। सभी प्रभावित लोगों की मदद के लिए बचाव अभियान फिलहाल चल रहा है। 

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से बात की है और वहां के मौजूदा हालात के मद्देनजर केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है।"

पीएम मोदी की तरफ से मुआवजे का ऐलान भी किया गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, "वायनाड में भूस्खलन में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये अनुग्रह राशि के तौर पर दिए जाएंगे। घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर मिलेंगे।"

Categories

Similar Posts