5 साल बाद पीएम मोदी रूस यात्रा के लिए रवाना, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

By :Admin Published on : 08-Jul-2024
5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। बतादें, कि पीएम मोदी 5 वर्ष के उपरांत रूस की यात्रा पर जा रहे हैं। पीएम मोदी मंगलवार के दिन रूस में रहने वाले भारतीय समुदाय से वार्तालाप करेंगे। पीएम मोदी आज यानी  सोमवार से 10 जुलाई तक रूस और ऑस्ट्रिया के दौरे पर रहेंगे। 

पीएम मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज सोमवार को दोपहर बाद मॉस्को पहुंचेंगे। पीएम मोदी की रूस यात्रा से देश के साथ रूस के संबंध और मजबूत होंगे।   

पीएम मोदी का क्या कार्यक्रम रहेगा ?

अगर हम कार्यक्रम की बात करें तो पीएम मोदी मंगलवार को रूस में रहने वाले भारतीय समुदाय से संवाद व वार्ता करेंगे। वह क्रेमलिन में अज्ञात सैनिक की समाधि पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे। इसके बाद वे मॉस्को में प्रदर्शनी स्थल पर रोसाटॉम मंडप का दौरा करेंगे। 

इसके बाद मोदी और पुतिन के बीच प्रतिबंधित स्तर की वार्ता होगी, जिसके बाद प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। रूसी सेना में नौकरी के नाम पर गुमराह कर भेजे गए भारतीयों की शीघ्र रिहाई का मुद्दा भी चर्चा में उठने की उम्मीद है।

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर भी इसको लेकर पोस्ट किया है 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, 'अगले तीन दिन रूस और ऑस्ट्रिया में रहेंगे। ये यात्राएं उन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होंगी, जिनके साथ भारत की समय-परीक्षित मित्रता है। मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।'

Categories

Similar Posts