लोकसभा चुनाव अब अपने पूरे जोर शोर पर है। सियासी बयानबाजी और चुनावी जनसभाओं की रफ्तार काफी तेज होती जा रही है।
इसी कड़ी में पीएम मोदी के एक बयान को लेकर विपक्ष भाजपा पर हमलावर हो गया। दरअसल, पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, कि
"कांग्रेस चाहती है कि जिन लोगों के ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें संपत्ति में ज्यादा अधिकार मिले। वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के घुसपैठियों के बीच देश की संपत्ति बांटना चाहती है।"
पीएम मोदी के इस बयान को विपक्ष ने मुस्लिम समुदाय के साथ जोड़ दिया। विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी पर आरोप लगाए कि वे चुनावी रैलियों में हिंदू-मुस्लिम का जिक्र कर रहे हैं।
विपक्ष के इन आरोपों पर पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया है। एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अधिक बच्चे वाले लोग और घुसपैठियों के बारे में बात करने का मतलब मेरा मुस्लिम समुदाय से नहीं था।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, मैं हैरान रह जाता हूं कि जब भी मैं ज्यादा बच्चे की बात करता हूं तो लोग उसे मुस्लिम समुदाय से जोड़ देते हैं। मु्स्लिमों के साथ ये अन्याय नहीं होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने ANI के साथ साक्षात्कार में विपक्ष के सभी गंभीर आरोपों का किया खंडन
उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के बीच ज्यादा बच्चों को होना एक सबसी बड़ी समस्या है। गरीब परिवार जिनके ज्यादा बच्चे हैं वो अपने बच्चों का पालन-पोषण करने में सक्षम नहीं होते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंटरव्यू के दौरान उन दिनों को भी याद किया जब वो गुजरात में रहते थे। उन्होंने कहा कि मेरे पड़ोस में मुस्लिम समुदाय के लोग रहते थे। ईद का त्योहार हमारे घर में भी मनाया जाता था।
उस दिन हमारे घर में कोई पकवान नहीं बनता था। मुस्लिम समुदाय के पड़ोसी हमें खाना खिलाते थे। मेरे कई मुस्लिम दोस्त हैं।
मुझे इस बात का बखान करना पसंद नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि साल 2002 के बाद मेरी छवि को बिगाड़ने की पूरी कोशिश की गई।
जब पीएम मोदी से पूछा गया कि क्या मुस्लिम समुदाय के लोग आपको (बीजेपी) को वोट देंगे। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की जनता मुझे वोट देगी।
बतादें, कि मंगलवार को पीएम मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन भरा है। वो तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने उनके खिलाफ अजय राय को अपना उम्मीदवार बनाया है।