जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, जानें किस सीट पर कितना मतदान हुआ

By :Admin Published on : 26-Sep-2024
जम्मू-कश्मीर

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ है। जम्मू कश्मीर के दूसरे चरण में 26 सीटों पर 57% फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। 

दूसरे दौर में कश्मीर घाटी की 15 सीटों और जम्मू संभाग की 11 सीटों पर बुधवार को बिना किसी लड़ाई-झगड़े के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया जा चुका है। 

मतदान को लेकर चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट एप के अनुरूप दूसरे चरण में जम्मू कश्मीर के छह जिलों में 57.03 फीसदी मतदान हुआ है। 

सबसे ज्यादा 74.70 फीसदी वोटिंग रियासी जिले में तो सबसे कम श्रीनगर जिले में 29.81 फीसदी दर्ज की गई। दूसरे चरण में रियासी जिले की श्री माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे ज्यादा 80.74 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि, अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं।

जानिए किस सीट पर कितना मतदान हुआ 

जिला सीट

मतदान

प्रतिशत %

बडगाम

बडगाम

51.09

बडगाम

बीरवाह

66.94

बडगाम

खानसाहब

72.04

बडगाम

चरार--शरीफ

70.26

बडगाम

चाडूरा

57.19

गांदरबल

कंगन (एसटी)

 72.18

गांदरबल

गांदरबल

 56.80

पुंछ

मेंढर (एसटी)

71.6

पुंछ

पुंछ हवेली

74.66

पुंछ

सुरनकोट (एसटी)

74.95

राजोरी

बुद्धल (एसटी)

70.14

राजोरी

कालाकोट-सुंदरबनी

68.71

राजोरी

नौशेरा

72

राजोरी

राजोरी (एसटी)

 70.56

राजोरी

थन्नामंडी (एसटी)

72.92

रियासी

गुलाबगढ़ (एसटी)

73.49

रियासी

रियासी

72.06

रियासी

श्री माता वैष्णो देवी

80.74

श्रीनगर

सेंट्रल शालतेंग

31.83

श्रीनगर

छानपोरा

29.5

श्रीनगर

ईदगाह

36.95

श्रीनगर

हब्बाकदल

19.81

श्रीनगर

हजरतबल

32.35

श्रीनगर

खानयार

26.08

श्रीनगर

लाल चौक

 32.67

श्रीनगर

जद्दीबल

30.41


वहीं, आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इससे पहले 18 सितंबर को हुए पहले चरण में 61.38% प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 80.20 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ जनपद में तो सबसे कम पुलवामा जिले में 46.99 फीसदी दर्ज की गई थी।

Categories

Similar Posts