महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में 7995 उम्मीदवार, जानें कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही

By :Admin Published on : 30-Oct-2024
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं। 

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीट के लिए करीब 8 हजार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार (29 अक्टूबर) को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि थी। 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं। 

नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से प्रारंभ हुई, जो 29 अक्टूबर को समाप्त हो गई। 

नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच 30 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवार चार नवंबर को दोपहर तीन बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी 148 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में कांग्रेस का सामाजिक समीकरण बिगाड़ने के लिए बीजेपी का नया दाँव

कांग्रेस कितनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव ?

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की एनसीपी ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। 

पांच सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई फैसला नहीं लिया गया। वहीं विपक्षी महा विकास आघाड़ी में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

ओवैसी की पार्टी ने भी चुनाव में उतारे उम्मीदवार 

जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और एनसीपी (एसपी) 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है। 

छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है। 

इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कुल 14 उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

Categories

Similar Posts