आनंदी बेन पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय किसान मेले का उद्घाटन किया

By :Admin Published on : 18-Oct-2023
आनंदी


सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ में महामहिम राज्यपाल महोदया उत्तर प्रदेश, श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी द्वारा अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया। इसी कड़ी में 19वें एशियन गेम्स की पदक विजेत्री बेटीयों पारुल चौधरी एवं किरण बालियान को भी सम्मानित किया गया। 


मेले के दौरान कृषि से जुड़े समस्त संस्थान और लोगों ने अपने-अपने नवीन व आधुनिक तकनीकों व विचारों का भी प्रदर्शन किया। राजनैतिक तौर पर किसानों के साथ संपर्क भी साधा गया। संजीव बालियान मेरठ बेल्ट के एक बड़े किसान नेता हैं। इस किसान मेले से स्थानीय किसानों को काफी लाभ भी पहुंचेगा। किसानों को फसलों की नवीन एवं शानदार उत्पादन देने वाली  किस्मों के बारे में जानकारी मिलेगी। 


मेले का प्रमुख आकर्षण  


मेले में पशु प्रदर्शनी, ड्रोन का सजीव प्रदर्शन, मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह, कृषि उद्योग प्रदर्शनी, मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए गए। अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में किया गया है। जो कि दिल्ली – देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर दिल्ली से तकरीबन 56 किलोमीटर और मेरठ शहर से करीब 10 किमी की दूरी पर सिवाया मोदीपुरम में स्थित है।


अखिल भारतीय मेले के उद्घाटन के अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख जी, @svpuat के कुलपति डॉ के के सिंह जी, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल समिति के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह जी, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती संगीता शुक्ला जी, वरिष्ठ वैज्ञानिकगण, किसान एवं छात्र उपस्थित रहे।


Categories

Similar Posts