चुनाव आयोग की तरफ से घोषित चुनावी तारीखों के अनुरूप जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में तो हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा। चुनाव के परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे। जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के बाद पहला विधानसभा चुनाव है। ऐसे में चुनाव आयोग ने खास तैयारी की है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया है। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है।
जैसा कि उपरोक्त में बताया कि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होगा।
चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में पहले चरण का मतदान 18 सितंबर, दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा।
अगर बात करें मतगणना या वोटों की गिनती तो वह 4 अक्टूबर को होगी। आईएएनएस के साथ खास बातचीत करते हुए जम्मू-कश्मीर भाजपा के सह प्रभारी आशीष सूद ने चुनाव आयोग की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह से राज्य में विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।
जम्मू-कश्मीर में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर भी बहुत तेज गति से विकसित भारत की यात्रा में साथ चलेगा।
ये भी पढ़ें: चंपाई सोरेन ने नया दल बनाने का किया ऐलान, JMM को होगा काफी नुकसान
दिल्ली की जलमंत्री आतिशी ने यह ऐलान कर दिया है, कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में समस्त सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूर्णतय तैयार है।
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में विधानसभा चुनाव जीतने का भरोसा जताया है। निर्वाचन आयोग ने यह ऐलान किया है, कि 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए एक अक्टूबर को मतदान कराया जायेगा।
चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए आतिशी ने कहा, 'पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, हमारी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जनसभाओं को संबोधित किया है और उन्हें भारी भीड़ देखने को मिली है।
केजरीवाल हरियाणा के बेटे हैं और इसलिए लोगों का उनसे जुड़ाव है।' उन्होंने कहा कि वे पूरी ताकत से सभी सीट पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।