बांग्लादेश सरकार ने प्रदर्शनकारियों द्वारा अवैध ढ़ंग से लूटे गए हथियारों को 19 अगस्त तक वापिस करने के सख्त निर्देश दिए

By :Admin Published on : 12-Aug-2024
बांग्लादेश

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के गृह मामलों के सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल (सेवानिवृत्त) एम सखावत हुसैन ने सोमवार को प्रदर्शनकारियों से 19 अगस्त तक सभी अवैध और अनधिकृत हथियार सौंपने को कहा है। 

हुसैन ने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी हथियार निकटवर्ती पुलिस थानों को वापस नहीं किए तो अधिकारी तलाशी लेंगे और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इन हथियारों में हालिया हिंसा के दौरान कानून प्रवर्तकों से लूटी गई राइफलें भी शामिल हैं।

डेली स्टार समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार हुसैन ने कहा कि अगर वे हथियार निकटवर्ती पुलिस थानों को वापस नहीं किए गए, तो अधिकारी तलाशी लेंगे और यदि किसी के पास अनधिकृत हथियार पाया गया, तो उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। 

हुसैन यहां संयुक्त सैन्य अस्पताल में अर्धसैनिक बांग्लादेश अंसार सदस्यों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे (जो उस बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए थे) जिसके कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाना पड़ा था। 

ये भी पढ़ें: बंगाल से यूपी तक डॉक्टर्स की हड़ताल जारी लिखित आश्वासन तक नहीं हटने का ऐलान

हुसैन ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों सहित तकरीबन 500 लोग मारे गए और कई हजार अन्य लोग घायल हो गए। एम सखावत ने कहा कि वीडियो में एक युवक 7.62 एमएम की राइफल छीनता हुआ दिखाई दे रहा है। इसका मतलब है कि राइफल वापस नहीं की गई। अगर आपने (डर के कारण) हथियार नहीं सौंपे तो किसी और के जरिए हथियार सौंप दीजिए। 

बतादें, कि नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ हुए घातक विरोध प्रदर्शनों के बाद देश में अशांति के कारण हसीना ने पिछले सप्ताह इस्तीफा दे दिया और भारत भाग गईं हैं। 

Categories

Similar Posts