भाजपा ने यूपी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

By :Admin Published on : 24-Oct-2024
भाजपा

भाजपा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। 

भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद और खैर पर जीत हांसिल की थी। मीरापुर सीट पर रालोद का कब्जा था, जबकि मझवां सीट पर निषाद पार्टी ने जीत हासिल की थी। 

इनमें से आठ सीटें वहां के विधायकों के लोकसभा में सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई हैं। लेकिन, सीसामऊ सीट पर एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए गए सपा विधायक इरफान सोलंकी की अयोग्यता के कारण उपचुनाव हो रहा है।

ये भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: महा विकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर तस्वीर साफ

मुलायम के दामाद को बनाया करहल सीट से उम्मीदवार 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस्तीफे से खाली हुई करहल सीट से भाजपा ने मुलायम के दामाद (भतीजी संध्या यादव के पति) अनुजेश यादव को प्रत्याशी घोषित किया है। 

सपा ने यहां पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। वहीं, फूलपुर से दीपक पटेल बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए हैं। कटेहरी सीट से धर्मराज निषाद को टिकट थमाया गया है। मझवां से सुचिस्मिता मौर्या बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी।

धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या उर्फ बेबी यादव 2015 से 2020 तक मैनुपरी से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। वहीं अनुजेश भी फिरोजाबाद से इसी कार्यकाल में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। 

फिरोजाबाद के गांव भारौल निवासी अनुजेश प्रताप यादव अब सपा प्रत्याशी मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेजप्रताप से करहल में दो-दो हाथ करेंगे। 

ऐसे यहां मुकाबला सैफई परिवार और रिश्तेदार के बीच होगा। अनुजेश यादव की टिकट की घोषणा के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

बीजेपी द्वारा यूपी उपचुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची 

  • कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर
  • गाजियाबाद- संजीव शर्मा
  • खैर- सुरेंद्र दिलेर
  • करहल- अनुजेश यादव
  • फूलपुर- दीपक पटेल
  • कटेहरी- धर्मराज निषाद
  • मझवां- सुचिस्मिता मौर्या

Categories

Similar Posts