भारत का 2008 से कुश्ती ओलंपिक में मेडल जीतने का सिलसिला जारी

By :Admin Published on : 07-Aug-2024
भारत

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में भारत का एक बार फिर से झंडा बुलंद कर गौरव बढ़ाया है। विनेश फोगाट ने 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी के फाइनल में स्थान प्राप्त कर लिया। 

लेकिन उनको 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विनेश ने फाइनल में पहुंचने के साथ 16 वर्षों का सिलसिला बरकार रखा है। जानकारी के लिए बतादें, कि पिछले 16 सालों से भारत ने कुश्ती में ओलंपिक पदक जरूर जीता है।  

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में जगह बनाई है। विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल की तरफ कदम बढ़ाया था। 

इस जीत के साथ विनेश ने भारत के लिए एक और मेडल सुनिश्चित कर दिया था। भारतीय लोग विनेश से फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड की आशा कर रहे थे। गोल्ड मेडल के लिए विनेश आज यानी 07 अगस्त, बुधवार को फाइनल में यूनाइटेड स्टेट्स की सारा हिल्डेब्रांट से मुकाबला था।

भारत ने बेशक 2008 से अब तक हर ओलंपिक में कुश्ती में मेडल जरूर जीता है। लेकिन एक बार भी गोल्ड हाथ नहीं लग पाया है। हालांकि, इस बार विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद थी। 

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वप्निल कुसाले ने रचा ड़ाला इतिहास, पीएम मोदी ने बधाई देते हुए सराहना की

अगर विनेश गोल्ड ले आती हैं, तो वह ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में गोल्ड जीतने वाली पहली पहलवान बन जाएंगी। अब देखना दिलचस्प था कि आज विनेश के हाथ क्या लगता। 

आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि विनेश फोगाट 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में मैदान पर उतरी थीं। बीते मंगलवार (06 अगस्त) विनेश मैदान पर आईं। उन्होंने सबसे पहला मुकाबला राउंड-16 का खेला, जिसमें उनका सामना जापान की युई सुसाकी से हुआ। 

विनेश ने युई सुसाकी को 3-2 से हराकर अगले यानी क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ। विनेश ने ओक्साना को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। 

फिर सेमीफाइनल में विनेश की भिड़ंत क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन से हुई। युस्नीलिस को विनेश ने 5-0 से हराकर फाइनल में कदम रख दिया है। 

फाइनल में पहुंचने के साथ उन्होंने भारत के लिए मेडल भी कंफर्म कर दिया है। अब विनेश गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला युनाइटेड स्टेट्स की सारा हिल्डेब्रांट से खेलना था।

Categories

Similar Posts