उत्तर प्रदेश के नेताओं के बीच रस्साकशी को लेकर हाईकमान की तरफ से सन्देश

By :Admin Published on : 17-Jul-2024
उत्तर

उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनावों में भाजपा का इस बार प्रत्याशित सफलता प्राप्त ना होने की वजह से यूपी बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच पक रही खिचड़ी अब उबाल पर आ गई है। 

इसके चलते यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच मंगलवार की रात करीब एक घंटे वार्तालाप हुआ। 

साथ ही, उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी के साथ भी नड्डा ने बैठक की है। लगातार चल रहा बैठकों का यह दौर बताता है कि यूपी बीजेपी में सबकुछ सही नहीं चल रहा है और सूबे में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव बिल्कुल सिर पर हैं।

यूपी के नेताओं को हाईकमान ने साफ तोर पर सन्देश दिया है 

दिल्ली से बीजेपी हाईकमान ने यूपी के नेताओं को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह दी है। साथ ही यह भी कहा है कि सरकार और संगठन में तालमेल को लेकर गलत संदेश नहीं जाना चाहिए। 

हाईकमान ने साफ कर दिया है कि सभी को मिलकर विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर फोकस करना चाहिए। 

बतादें, कि बुधवार को यानी कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर मंत्रियों की बैठक बुलाई है। सुबह 11 बजे होने वाली इस बैठक में उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होगी। अंदरूनी तकरार के बावजूद BJP ने उपचुनावों को लेकर काम शुरू कर दिया है।

बतादें, कि हाल ही में लखनऊ में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन को लेकर महामंथन किया था। इसी बैठक में केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया था। 

उन्होंने कहा था कि संगठन, सरकार से बड़ा है। संगठन बड़ा था, है और हमेशा रहेगा। बीजेपी का हर कार्यकर्ता उनके लिए गौरव है। 

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट में कार्यकर्ताओं के लिए सन्देश दिया 

  • जो भी होता है घटनाक्रम,रचता स्वयं विधाता है। 
  • आज लगे जो दंड वही, कल पुरस्कार बन जाता हैं॥ 
  • निश्चित होगा प्रबल समर्थन,अपने सत्य विचार का। 
  • कर्मवीर को फर्क न पड़ता,कभी जीत और हार का॥
  • कार्यकर्ता ही मेरा गौरव व मेरा अभिमान है।

Categories

Similar Posts