मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम भले ही 3 दिसंबर को आएंगे लेकिन गुरुवार को अलग-अगल मीडिया कंपनियों ने जो एग्जिट पोल जारी किए हैं, उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता को ही नहीं बल्कि बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को भी हैरान कर दिया है। जिस मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मुश्किल में बताया जा रहा था, वहां बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करती दिख रही है और जो कांग्रेस सरकार बनाने के दावे करते नजर आ रही थी, वो 100 सीटों से भी कम सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।
तकरीबन 9 मीडिया कंपनियों ने ये एग्जिट पोल जारी किए लेकिन इनमें से 5 एग्जिट पोल ने बीजेपी को बंपर सीटें लेते हुए दिखाया है। सिर्फ 4 एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है और उसमें भी बीजेपी को बराबर से टक्कर लेते दिखाया है। ऐसे में 7 मीडिया कंपनियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल का Poll of Polls निकाला है और उसमें भी बीजेपी पूर्ण बहुमत लेते हुए दिख रही है।
आंकड़ों में देखे Poll of Polls में किसकी बन रही है सरकार
Channel/Agency Poll of Polls BJP Congress Others
News18- जन की बात 100-123 102-125 5
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया 140-162 68-90 0-3
Republic- Matrize 118-130 97-107 00-02
ABP- सी वोटर 88-112 113-137 2-8
TV9-Polstrat 106-116 111-121 00-06
News 24-टुडेज़ चाणक्या 151 74 5
Times Now-ETG 105-117 109-125 1-5
इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में भी बीजेपी को बंपर सीटें
इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में भाजपा को 140-159 सीटें मिलने का अंदाजा लगाया गया है। वहीं, कांग्रेस को 70-89 सीटों तक सिमटते हुए प्रदर्शित किया गया है। बाकी को 0-2 सीटें मिलने का आंकलन किया जा रहा है। वहीं, दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 95 से 115 तथा कांग्रेस को 105 से 120 सीटें मिलते हुए प्रस्तुत किया गया है। वहीं, बाकी के खाते में भी शून्य से 15 सीटें आते हुए दिखाई हैं। यह पूर्णतय जाहिर है, एग्जिट पोल के नतीजों ने कांग्रेस को काफी बुरी तरह से निराश कर दिया है। बतादें, कि पूरे चुनाव अभियान के दौरान चिंताग्रस्त दिखने वाली बीजेपी के नेताओं के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।