डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए कही बड़ी बात

By :Admin Published on : 06-Nov-2024
डोनाल्ड

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है। वहीं, कमला हैरिस ने अमेरिका की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने की संभावना को गंवा दिया है। 

कमला हैरिस को चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हार का सामना करना पड़ा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने की बधाई दी है। पीएम ने कहा कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर मैं ह्दय से बधाई देता हूं। 

पीएम मोदी ने बधाई देते हुए क्या कहा ?

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, कि 'आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रम्प। 

आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ाने जा रहे हैं। 

मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने व हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए उत्सुक हूं। 

आइए, मिलकर अपने लोगों की भलाई के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता तथा समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।'

ये भी पढ़ें: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर पीएम ट्रूडो ने किया बयान जारी

जीत के बाद ट्रंप ने सबसे पहले ये नारा दिया  

डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावों में जीत के बाद अपने भाषण में कहा कि देखो आज मैं कहां हूं। 

उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद दिया और कहा कि मैंने ऐसा जश्न पहले नहीं देखा। उन्होंने कहा कि वह देश को सुरक्षित करने के लिए सबकुछ करेंगे। 

स दौरान उनके समर्थक USA-USA के नारे लगाते रहे। उन्होंने 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' का नारा दोहराते हुए कहा कि मैं अमेरिका के लिए हर पल काम करूंगा। 

उन्होंने कहा कि ये मेरी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल है और मेरा सबकुछ अमेरिका के लिए समर्पित है। 

ट्रंप ने कहा कि मैं हर नागरिक, आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ता रहूंगा।

Categories

Similar Posts