उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम मोदी तीसरी बार मैदान में 1 जून को होगा मतदान

By :Admin Published on : 20-May-2024
उत्तर

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के टिकट पर तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। इस सीट से मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने भी नामांकन दाखिल किया था, जो कि किसी कारण वश रद्द हो गया।

श्‍याम रंगीला इकलौते ऐसे उम्मीदवार नहीं हैं, जिनका पर्चा रद्द हुआ है। अगर वाराणसी लोकसभा सीट के उम्मीदवारों पर नजर डालें तो यह फेहरिस्‍त काफी लंबी है।

वाराणसी से मशहूर कॉमेडियन श्‍याम रंगीला समेत कुल 41 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 33 का पर्चा खारिज हो गया है जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के सामने छह उम्मीदवार मैदान मे हैं। 

यहां जानिए वाराणसी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के नाम तथा उनके राजनीतिक दल के बारे में।

नामांकन खारिज होने वालों के उम्मीदवारों के नाम व दल 

नाम                                    

दल

श्याम सुंदर रंगीला

निर्दलीय

योगेश कुमार शर्मा

निर्दलीय

वेद पाल शास्त्री     

वंचित समाज इंसाफ पार्टी

तुषा मित्तल

निर्दलीय

परवेज कादिर खान

पीस पार्टी

सुनील कुमार

इंडियन नेशनल समाज पार्टी

विजय नंदन

जनहित किसान पार्टी

सुरेंदर रेड्डी पेल्लाकुरु

निर्दलीय

अमित कुमार

निर्दलीय

नित्यानंद पांडेय

निर्दलीय

विक्रम कुमार वर्मा

निर्दलीय

यशवंत कुमार गुप्ता

पीपल्स पार्टी

रामकुमार जयसवाल

निर्दलीय

सुरेश

राष्ट्र उदय पार्टी

हेमंत कुमार यादव

मानवीय भारत पार्टी

संतोष

मौलिक अधिकार पार्टी

नार सिंह

निर्दलीय

हरप्रीत सिंह

अखिल भारतीय परिवार पार्टी

संदीप त्रिपाठी

निर्दलीय

अशोक कुमार

निर्दलीय

अजीत कुमार जयसवाल

निर्दलीय

नेहा जयसवाल

निर्दलीय

रीना राय

निर्दलीय

सुरेंद्र नारायण सिंह

भारतीय जनता पार्टी

विनय कुमार त्रिपाठी

लोग पार्टी

शिवम सिंह

निर्दलीय

अमित कुमार सिंह

निर्दलीय

नीरज सिंह

निर्दलीय

सचिन कुमार सोनकर

निर्दलीय

विकास कुमार सिंह

निर्दलीय

सोनिया जैन

निर्दलीय

अवचित शामराव सैयाम

जनसेवा गोंडवाना पार्टी

अभिषेक प्रजापति

बहादुर आदमी पार्टी


लोकसभा के मैदान में कुल कितने प्रत्याशी मैदान में हैं 

लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव के मैदान में कुल 6 उम्मीदवार मैदान में है। इनमें भाजपा से पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस से अजय राय, बसपा से अतहर जमाल लारी, अपना दल (कामेरावादी), राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रांति पार्टी से प्रकाश नाथ केशरी तो वहीं दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी निर्दलीय चुनाव के मैदान में हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि पीएम मोदी इस बार तीसरी बार वाराणसी से चुनाव के मैदान में हैं। पीएम मोदी ने यहां से पहली बार 2014 में लोकसभा का चुनाव जीता था। 

2019 में भी बड़ी अंतर से जीत दर्ज कर चुके हैं। कांग्रेस ने अजय राय को दूसरी बार उनके खिलाफ उतारा है। वहीं बसपा से अतहर जमाल लारी मैदान में हैं। वाराणसी लोकसभा सीट पर एक जून को सातवें चरण में मतदान होना है।

Categories

Similar Posts