पीएम मोदी ने कांग्रेस की तीन राज्यों में हार को लेकर जमकर निशाना साधा

By :Admin Published on : 05-Dec-2023
पीएम



पीएम मोदी ने एक बार फिर विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि जनता को इन लोगों के विभाजनकारी एजेंडे से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि 70 साल पुरानी आदत इतनी आसानी से नहीं जा सकती। पीएम ने इशारों-इशारों में कहा कि लोगों की समझदारी ऐसी है कि उन्हें आगे कई और चुनाव हारने पड़ सकते हैं।


तीन राज्यों में बड़ी जीत के बाद भाजपा ने विपक्ष पर हमलावर रुख अपना रखा है। इस बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा है।


पीएम ने तंज कसते हुए कहा, 'वे अपने अहंकार, झूठ, निराशावाद और अज्ञानता से खुश रहें, लेकिन आपको उनसे बचकर रहना होगा।'


अभी और हार झेलनी होगी


एक मीडिया चैनल की वीडियो साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपको इन लोगों के विभाजनकारी एजेंडे से सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि 70 साल पुरानी आदत इतनी आसानी से नहीं जा सकती। पीएम ने इशारों-इशारों में कहा कि लोगों की समझदारी ऐसी है कि उन्हें आगे कई और चुनाव हारने पड़ सकते हैं।


Categories

Similar Posts