उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 2023 में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना की शुरुआत की गई थी।
जो विधार्थी उच्च शिक्षा संस्थानों में परीक्षण कर रहे है , वह सभी इस योजना के तहत बिना किसी शुल्क के स्मार्टफोन और टेबलेट प्राप्त कर सकते है। यह योजना आने वाले 5 सालो तक के लिए लागू की गई है।
डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंदर स्नातक, स्नातकोत्तर तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरा मेडिकल और नर्सिंग आदि के सभी छात्रों को सम्मिलित किया जायेगा।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के संचालन के लिए 2023 में मंजूरी दी गई थी। इसके अलावा इस योजना के संचालन हेतु 3600 करोड़ रुपए की धनराशि को भी मंजूरी दी गयी है।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का मुख्य उद्देश्य छात्र - छात्राओ को मुफ्त में स्मार्टफोन और टेबलेट प्रदान कर शिक्षा में आयी हुई रुकावटों को दूर कर हाईटेक शिक्षा से जोड़ना है।
इस योजना की आधारिक वेबसाइट https://digishakti.up.gov.in/ है। इस वेबसाइट पर जाकर इस योजना में आवेदन कर छात्र छात्राये लाभ प्राप्त कर सकते है।
1 इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यन कर रहे छात्रों को ही दिया जायेगा.
2 टेबलेट या स्मार्टफोन के लिए किसी भी छात्र से पैसे की वसूली नहीं की जाएगी।
3 सरकार द्वारा योजना में डिजिटल एक्सेस की सुविधा प्रदान की जा रही है, ताकि शिक्षा में आने वाली रुकावटों को दूर किया जा सके।
4 छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक कार्यकर्मो के लिए भी इस योजना के अंतर्गत सामग्री प्रदान की जाएगी।
1 इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के छात्र - छात्राये ही उठा पाएंगे ,अन्य किसी राज्य के छात्र छात्राये इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।
2 आवेदक के माता पिता की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। 2 लाख से अधिक वार्षिक आय होने पर इस योजना का लाभ नहीं उठाया जा सकता है।
3 जो छात्र - छात्राये इस योजना का पहले लाभ उठा चुके है, वह दुबारा इस योजना का लाभ नही उठा सकते है।
4 उत्तर प्रदेश में निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों, संस्थानों और कॉलेजों से चिकित्सा शिक्षा का अध्ययन करने वाले छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते है।