हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों में जानें किसको कितनी सीट मिलीं?

By :Admin Published on : 09-Oct-2024
हरियाणा

हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है। बीजेपी ने भारी मतों से जीत दर्ज कर तीसरी बार निरंतर प्रदेश में सरकार बनाएगी। 

बीजेपी ने 90 में से 48 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस की 37 सीट पर जमानत जब्त हो गई। वहीं, इनेलो ने भी दो सीटों पर जीत दर्ज की है।

जानिए किस दल ने कितनी सीटों पर जीत दर्ज की ?

  • बीजेपी- 48
  • कांग्रेस- 37
  • आईएनएलडी-2
  • निर्दलीय-3

इन विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने मारी बाजी 

लाडवा- नायब सिंह सैनी, अंबाला कैंट- अनिल विज, असन्‍ध-योगीन्द्र सिंह राणा, अटेली-आरती सिंह राव, बाढड़ा-उमेद सिंह, बड़खल-धनेश अदलखा, बादशाहपुर-राव नरबीर सिंह, बरवाला-रणबीर गंगवा, बावल-डा० कृष्ण कुमार, बवानी खेड़ा-कपूर सिंह, भिवानी-घनश्याम सर्राफ, दादरी-सुनील सतपाल सांगवान, फरीदाबाद-विपुल गोयल, फरीदाबाद एनआईटी-सतीश कुमार फागना, 

घरौंडा-हरविंदर कल्याण, गोहाना-अरविन्द कुमार शर्मा, गुड़गांव-मुकेश शर्मा, हांसी-विनोद भयाना, होडल-हरिन्द्र सिंह, इसराना-कृष्ण लाल पंवार, जींद-डा. कृष्ण लाल मिढ़ा, कालका-शक्ति रानी शर्मा, करनाल-जगमोहन आनन्द, खरखौदा-पवन खरखौदा, कोसली-अनिल यादव, महेन्‍द्रगढ़-कंवर सिंह, नलवा-रणधीर पनिहार, नारनौल-ओम प्रकाश यादव, नरवाना-कृष्ण कुमार, नीलोखेड़ी-भगवान दास ने जीत प्राप्त की है।

पलवल-गौरव गौतम, पानीपत शहर-प्रमोद कुमार विज, पानीपत ग्रामीण-बीजेपी, पटौदी-बिमला चौधरी, पुण्डरी-सतपाल जाम्बा, रादौर-श्याम सिंह राणा, राई-कृष्णा गहलावत, रेवाड़ी-लक्ष्मण सिंह यादव, सफीदों-राम कुमार गौतम, समालखा-मनमोहन बडाना, सोहना-तेजपाल तवंर, सोनीपत-निखिल मदान, तिगांव-राजेश नागर, तोशाम-श्रुति चौधरी, उचाना कलां-देवेंद्र छत्रभुज अत्रि, यमुनानगर विधानसभा से घनश्याम दास ने जीत हांसिल की है। 

जानिए कांग्रेस ने किन सीटों पर जीत हांसिल की है ? 

जुलाना- विनेश फोगाट, अम्‍बाला शहर-निर्मल सिंह मोहड़ा, बादली-कुलदीप वत्स, बरोदा-इंदुराज सिंह नरवाल, बेरी-रघुवीर सिहं काद्यान, ऐलनाबाद-भरत सिंह बैनीवाल, फतेहाबाद-बलवान सिंह दौलतपुरिया, फिरोजपुर झिरका-मम्मन खान, गढ़ी सांपला-किलोई- भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, गुहला-देवेन्द्र हंस, हथीन-मो. इसराईल, जगाधरी-अकरम खान, झज्जर-गीता भुक्कल। 

कैथल-आदित्य सुरजेवाला, कलानौर-शकुन्तला खटक, कालांवाली-शीशपाल केहरवाला, कलायत-विकास सहारण, लोहारू-राजबीर फरटिया, महम-बलराम दांगी, मुलाना- पूजा, नांगल चौधरी-मंजू चौधरी, नारायणगढ़-शैली चौधरी, नारनौंद-जस्सी पेटवाड़, नूंह-आफताब अहमद, पंचकुला-चंद्रमोहन। 

पेहोवा-मनदीप चट्ठा, पृथला-रघुबीर तेवतिया, पुन्हाना-मोहम्मद इल्यास, रतिया-जरनैल सिंह, रोहतक-भरत भूषण बत्रा, सढौरा-रेनू बाला, शाहबाद-राम करण, सिरसा-गोकुल सेतिया, थानेसर-अशोक कुमार अरोड़ा, टोहाना-परमवीर सिंह, उकलाना से नरेश सेलवाल ने जीत दर्ज की है। 

INLD ने किन सीटों पर जीत दर्ज की है ?

  • रानियां-अर्जुन चौटाला, डबवाली-अदित्य देवीलाल

जीतने वाले निर्दलीय उम्मीदवार

अगर हम निर्दलीय जीतने वाले उम्मीदवारों की बात करें तो बहादुरगढ़ से राजेश जून, गन्‍नौर से देवेंद्र कादियान, हिसार से सावित्री जिन्दल ने जीत हांसिल की है। 

जानिए राजनीतिक दलों का वोट शेयर क्या है ?

बीजेपी- 39.94%, कांग्रेस-39.09%, आईएनएलडी-4.14%, आप-1.79%, बीएसपी-1.82%, जेजेपी-0.90% फीसद वोट शेयर रहा है। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले प्रमुख नामों में निवर्तमान विधानसभा के अध्यक्ष और बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता, इनेलो के अभय सिंह चौटाला, हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और BJP नेता ओपी धनखड़ शामिल हैं। हरियाणा में पांच अक्टूबर को एक ही चरण में सभी 90 सीटों पर वोट डाले गए थे। 

Categories

Similar Posts