लोकसभा चुनाव को लेकर 27 अगस्त को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

By :Admin Published on : 23-Aug-2023
लोकसभा


बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 27 अगस्त को हो सकती है। इस दौरान उन सीटों पर चर्चा हो सकती है, जो बीजेपी के लिए कमजोर हैं। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। ये बैठक 27 अगस्त को दिल्ली में हो सकती है। इस दौरान C और D श्रेणी की सीटों पर मंथन होगा। यानी कमजोर सीटों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा खबर ये भी है कि इस दौरान राजस्थान और तेलंगाना की सीटों और उम्मीदवारों पर चर्चा हो सकती है। राजस्थान के 19 से 25 नामों की भाजपाई सूची बेहद जल्द जारी की जा सकती है।


गौरतलब है कि हालही में बीजेपी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी। इन दोनों राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में बीजेपी काफी एक्टिव है और तैयारियों में जुटी है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था।


छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 2018 में मिली थी हार


छत्तीसगढ़ के चुनावों के लिए बीजेपी पुरजोर कोशिश में जुटी है क्योंकि साल 2018 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त मिली थी। इस राज्य में बीजेपी ने केवल 15 सीट ही हासिल कर पाई थीं, जबकि कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। ऐसे में बीजेपी में इस बात का मंथन चल रहा है कि जिन सीटों पर पार्टी कमजोर है, वहां के लिए क्या रणनीति बनाई जा सकती है। 


विगत कर्नाटक विधान सभा चुनाव में भी मिली हार 


कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को चारों खाने चित कर दिया है। चुनाव में उसने बीजेपी को करारी शिकस्‍त दी है। इसके बाद हार के कारणों पर चर्चा तेज हो गई है। इसके पीछे कई तरह के कारण बताए जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि येदियुरप्‍पा जैसे धुरंधरों को साइडलाइन करना बीजेपी को महंगा पड़ा।

Categories

Similar Posts