लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और टीडीपी में गठबंधन तय

By :Admin Published on : 09-Mar-2024
लोकसभा

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं। 

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) में गठबंधन की बात लगभग पक्की हो गई है और इसके लिए सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भी निकल आया है। 

बीजेपी ने टीडीपी के साथ समझौता कर लिया है, जिसके तहत बीजेपी और जनसेना लोकसभा की 8 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगीं जबकि 30 विधानसभा सीटों पर भी बात बन गई है। 

बीजेपी आंध्र प्रदेश में अपना प्रतिनिधि भेज रही है और चंद्रबाबू नायडू की 'घर वापसी' की घोषणा करते हुए एक त्रि-पक्षीय प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। 

दरअसल, चंद्रबाबू नायडू पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही रुके हुए थे। बात तय होने के बाद वो बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करके वापस हैदराबाद लौट जाएंगे। 

सीटों के बंटवारे का मसौदा तैयार 

इससे पहले गुरुवार (07 मार्च) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और जनसेना के पवन कल्याण ने दिल्ली में एक बैठक की थी। 

जिसमें गठबंधन को लेकर चर्चा की गई और सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी बात हुई। अब सिर्फ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, जिसके बाद गठबंधन की घोषणा कर दी जाएगी। 

लोकसभा के साथ ही होंगे विधानसभा चुनाव  

आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में सीटों के बंटवारे को लेकर देरी हो रही थी। 

वहीं, कुछ सीटों और उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी और टीडीपी में मतभेद भी है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी 25 सीटों में 6 सीटों की मांग कर रही थी, जबकि  टीडीपी 4 सीटें देने के लिए तैयार थी। 

ऐसे में ये फॉर्मूला तय किया गया कि बीजेपी और जनसेना दोनों मिलकर 8 लोकसभा सीट और 30 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ेंगे।

Categories

Similar Posts