ईरान में हमास चीफ इस्माइल हनिया की हत्या

By :Admin Published on : 31-Jul-2024
ईरान

ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या की बड़ी खबर सामने आई है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने एक बयान में पुष्टि की है, कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाकर हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक अंगरक्षक की हत्या कर दी गई। हमला बुधवार तड़के किया गया गया था। कुछ दिनों पहले हानिया ने ईरान के सर्वोच्च नेता से मुलाकात की थी।

जानकारी के लिए बतादें, कि मंगलवार को हानिया, ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था। उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता से भी मुलाकात की थी। 

इस्लामवादी गुट ने इस्माइल हानिया की मृत्यु पर शोक प्रकट किया है। ईरानी राज्य टेलीविजन पर विश्लेषकों ने इस हत्या के लिए के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।

इस्माइल हानिया कौन है ?

इस्माइल हानिया का जन्म साल 1962 में गाजा पट्टी के अल-शती शरणार्थी शिविर में हुआ था। वो साल 2006 से लेकर 2007 तक फलस्तीन प्राधिकरण के प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर चुका था। साल 2017 में उसे खालिद मेशाल की जगह हमास चीफ नियुक्त किया गया था।

अप्रैल माह में हानिया के तीन बेटों की मृत्यु हुई थी  

2024 वर्ष के अप्रैल महीने में इजरायली सुरक्षाबलों ने हानिया के तीन बेटों को मौत के घाट उतार दिया था। गाजा पट्टी में एयरस्ट्राइक के दौरान हानिया के तीनों बेटों की मौत हो गई थी। IDF ने यह दावा किया था, कि हानिया के तीन बेटे आमिर, हाजेम और मोहम्मद आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे।

इजरायल में 7 अक्टूबर को हुई घटना में हजारों की की जान गई थी  

विगत वर्ष 7 अक्टूबर की मध्य रात्रि में हमास आतंकवादियों ने इजरायल पर भयंकर हवाई हमले किए थे। इस हमले में लगभग 1,200 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी। 

इजराइल ने इस घटना के बाद से हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। इजरायली सेना निरंतर गाजा में हमास के खिलाफ सैन्य कार्रवाई कर रही है।

Categories

Similar Posts