लोकसभा चुनाव 2024 में किस पार्टी से कितने मुस्लिम उम्मीदवार जीते ?

By :Admin Published on : 09-Jun-2024
लोकसभा

लोकसभा चुनाव 2024 में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। सपा, कांग्रेस और TMC समेत कई उम्मीदवारों ने इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। 

इस लोकसभा चुनाव में किसी राजनीतिक दल को भले ही बहुमत नहीं मिल पाया है। लेकिन, NDA गठबंधन लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहा है।

हालांकि, इस लोकसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों पर नजर डालें तो उनकी संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। इस बार लगभग 22 मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीतकर सदन जाने का पथ प्रसस्त कर लिया है।

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के छह मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं। इनमें रकीबुल हुसैन, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद हमदुल्लाह सईद, शफी परांबिल, इमरान मसूद और इशा खान चौदरी शामिल हैं। 

समाजवादी पार्टी से चार मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हांसिल की है। अफजाल अंसारी, इकरा चौधरी, मोहिब्बुल्लाह और जिया-उर-रहमान शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से पांच उम्मीदवार जीतें है। जिनमें यूसुफ पठान, एसके नुरुल इस्लाम, खलीलपुर रहमान, अबू ताहिर खान और साजदा अहमद का नाम है। इसके अलावा AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद सीट से जीत दर्ज कराई है। 

वहीं, इसके साथ ही दो निर्दलीय, दो IUML और नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो उम्मीदवारों ने जीत हांसिल की है। 

नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ अहमद और आगा सैय्यद रहुल्ला मेहदी, IUML के ई. टी मोहम्मद बशीर और एम.पी. अब्दुस्समद समदानी शामिल हैं। इसके अलावा अब्दुल राशिद शेख और मोहम्मद हनीफा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जीत हांसिल की है। 

चुनाव आयोग के मुताबिक, NDA अलायंस को लोकसभा चुनाव 2024 में 293 सीटें मिली हैं। इसमें अकेले बीजेपी को 240 सीटें मिली हैं। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 99 सीटें आई, जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं। 

Categories

Similar Posts