महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर एनसीपी ने अपने घोषणा पत्र में किए कई बड़े ऐलान
By :Admin Published on : 06-Nov-2024
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही है। राजनैतिक दल जनता को अपने पाले में लाने के लिए कई तरह के लुभावने वादे कर रहे हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
नेताहब के इस लेख में आगे आपको बताते हैं, कि अजीत पवार की एनसीपी ने महाराष्ट्र की जनता को अपने घोषणा पत्र में क्या-क्या सौगात देने की घोषणा की है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: मनोज जरांगे के इस फैसले से सियासी हलचल तेज
अजीत पवार की एनसीपी ने अपने घोषणा पत्र में निम्नलिखित वादे किए हैं
- लाडकी बहन योजना के 1500₹ बढ़ाकर 2100₹ रुपये किए जाएँगे ।
- महिला सुरक्षा के लिए 25000 महिलाओ को पुलिस दल में भर्ती
- धान उत्पादक किसानों को प्रतीक हेक्टेयर 25000₹ देने का वादा
- अत्यावश्कता वस्तुओं की क़ीमतों को घटाने का प्रयास
- किसानों की क़र्ज़ माफ़ी का वादा ।
- किसानों की फसलों की एमएसपी पर 20% बढ़ाने का वादा
- महाराष्ट्र के ग्रामीण भागों में 45000 कनेक्टिंग सड़कों को जोड़ने का वादा ।
- वृद्धा पेंशन 1500₹ बढ़ाकर 2100₹ करने का वादा
- बिजली बिल में 30% कटौती का वादा ।
- सोर ऊर्जा प्राथमिकता देने का वादा
- 10 लाख विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के लिए 10000₹ विद्यावेतन देने का वादा
- राज्य में 25 लाख रोज़गार निर्माण का वादा