कोलकाता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर 'नबान्न अभियान' मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी में पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ गए और बैरिकेड्स तोड़ दिए।
इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन पानी की बौछारें भी कीं।
पश्चिम बंगाल के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को खींचकर हटा दिया और 'नबन्ना अभियान' मार्च निकाला।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा ब्रिज से कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले को लेकर 'नवान्न अभियान' मार्च के तहत यहां आंदोलन कर रहे थे।
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर से आक्रोशित क्षात्रों द्वारा ममता के खिलाफ 'नबन्ना चलो अभियान', मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठी चार्ज।
पश्चिम बंगाल में सुरक्षा उपाय के तौर पर हावड़ा ब्रिज पर बैरिकेड्स को वेल्ड करके एक साथ जोड़ा जा रहा है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामले को लेकर आज नबान्ना तक मार्च का आह्वान किया गया है।
पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले पर आंदोलन करते हुए और नबन्ना अभियान मार्च निकालते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड्स को खींच लिया।
पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके अलावा पुलिस ने पानी की बौछारें भी की।