राममंदिर : भगवान राम के दर्शन के लिए चढ़नी होंगी 32 सीढ़ियां

By :Acharya Bhuvanesh Das Published on : 20-Mar-2023
राममंदिर

जैसा कि हम सब जानते हैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर निर्माणाधीन राममंदिर का कार्य भूतल के स्तर पर 70 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। राममंदिर के गर्भगृह में समस्त स्तंभ खड़े किया जा चुके हैं। राम मंदिर पर भक्तों को चढ़ने के लिए अभी तक 24 सीढि़यां निर्मित हो चुकी हैं। श्रद्धालु एवं भक्तों को राम लला के दर्शन करने के लिए 32 सीढ़ियों को चढ़ना पड़ेगा। 


राममंदिर का अद्भुत आकर्षक स्वरूप दूर से ही नजर आने लग गया है। अयोध्या में दर्शन मार्ग से ही निर्माणाधीन मंदिर का दर्शन करके भक्त प्रशन्न और मग्न  हो रहे हैं। बतादें कि राममंदिर के गर्भगृह की भी तीन तरफ की दीवारें भी खड़ी हो गई हैं। वहीं, मकराना सफेद संगमरमर की 20 फीट ऊंची दीवार के स्तंभ के साथ भव्य दिखाई दे रही है।


इससे पूर्व सिंहद्वार राममंदिर में अंदर जाने के लिए सीढियाँ बनाई जा चुकी है। भूतल निर्माण में गर्भगृह पर 20 फीट ऊंची दीवार एवं 166 स्तंभ खड़े किए जा चुके हैं।


साथ ही, राममंदिर की छत के करीब दो सौ बीम की नक्काशी का कार्य भी पूर्ण किया

Categories

Similar Posts