भारत और पीएम मोदी की तारीफ में क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप ?

By :Admin Published on : 07-Nov-2024
भारत

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत हासिल की है। जीत के बाद ट्रंप को दुनियाभर के नेताओं और हस्तियों से बधाई संदेश मिल रहे हैं।

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बुधवार की देर रात काफी बेहतरीन बातचीत हुई है। ट्रंप ने इस दौरान पीएम मोदी और भारत की जमकर तारीफ भी की है।

जानकारी के लिए बतादें, कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के उन पहले नेताओं में हैं, जिन्होंने फोन कॉल कर के डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। 

फोन पर बातचीत के दौरान अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी और भारत की जमकर तारीफ की है। 

पीएम मोदी ने खुद ट्रंप से वार्तालाप के बारे में बताया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात X पर जानकारी दी थी कि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है। 

पीएम मोदी ने लिखा- "मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। 

प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।"

ये भी पढ़ें: कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर पीएम ट्रूडो ने किया बयान जारी

पीएम मोदी शानदार व्यक्ति- ट्रंप

वरिष्ठ न्यूज एजेंसियों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ बातचीत में कहा कि संपूर्ण विश्व पीएम मोदी को बेहद प्यार करता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की भी जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं।

पीएम मोदी और भारत सच्चे दोस्त- ट्रंप

मीड़िया खबरों के मुताबिक, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से कहा कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। 

डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी बताया कि पीएम मोदी उन विश्व नेताओं में से एक हैं, जिनसे ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद सबसे पहले बात की।

Categories

Similar Posts