संसद में हुई सुरक्षा में गंभीर चूक के लिए जिम्मेदार कौन है ? विपक्ष की तरफ से सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। बसपा से निष्कासित सांसद ने इस मामले में बीजेपी सांसद को लेकर सवाल खड़े किए हैं। संसद में घुसने वालों में से एक युवक बीजेपी सांसद के पास से दाखिल हुआ था।
नवीन संसद में सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा है। विपक्षी दलों विशेषकर कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार पर आक्रामक नजर आ रही है। कांग्रेस का कहना है, कि हमारे साथी सांसदों के साथ ही चेंबर स्टाफ ने अपनी जान पर खेल कर सदन में घुसने वालों को पकड़ा है। कांग्रेस सहित बीएसपी से निलंबित सांसद दानिश अली ने संसद में घुसपैठ करने वाले युवकों के बीजेपी सांसद के पास पर घुसने को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'बीजेपी ने घुसाया, कांग्रेस ने बचाया...' हेडिंग के साथ पोस्ट शेयर की है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने दर्शक दीर्घा में सुरक्षा को लेकर इस साल सितंबर में भी सवाल उठाया था।
संसद में सुरक्षा उल्लंघन करने पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा है, कि उन सांसदों को बुलाएं जिन्होंने उन्हें पकड़ा और जो प्रत्यक्षदर्शी हैं। गोगोई ने कहा कि सरकार इस चूक और अपनी इस घोर लापरवाही को छुपाने का प्रयास कर रही है। उन्हें भाजपा सांसद से सवाल करना चाहिए कि वे किसके पास आए थे। वे प्रथम कड़ी हैं और सरकार उसी पर काम नहीं कर रही है। गोगोई ने कहा कि संसद में घुसपैठ का मामला बेहद ही ज्यादा गंभीर है।
उन्होंने कहा कि आज सदन के अंदर जो धुआं छोड़ा गया, वो केमिकल गैस भी हो सकता था या उनके हाथ में कोई नुकीली चीज भी हो सकती थी। हमारे साथी सांसदों और चेंबर स्टाफ ने अपनी जान पर खेलकर उन्हें पकड़ा। पार्लियामेंट में 200 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी हैं, उन्हें हमने दूर-दूर तक कहीं नहीं देखा।
सपा से निष्कासित लोकसभा सांसद दानिश अली ने दर्शक दीर्घा से लोकसभा में कूदने वाले युवकों में से एक युवक के लोकसभा के पास की तस्वीर को साझा किया। दानिश अली ने यह दावा किया है, कि वह व्यक्ति भाजपा सांसद का मेहमान था। इसका अभिप्राय यह हुआ कि उस व्यक्ति का लोकसभा के दर्शक दीर्घा का पास भाजपा सांसद की सिफारिश पर बनाया गया था।
दानिश अली ने कहा कि दर्शक दीर्घा से कूदने वाले युवकों में से एक युवक के लोकसभा के पास और उसके जूते की तस्वीरों को साझा किया है। उन्होंने लिखा है, कि 21 साल पहले इसी दिन (13 दिसंबर) संसद पर हुए हमले की दिल दहला देने वाली याद दिलाते हुए, एक व्यक्ति दर्शक दीर्घा से लोकसभा सांसदों के क्षेत्र में कूद गया। इस उल्लंघन से सांसदों की जान खतरे में पड़ सकती थी। इसने 56 इंच के कवच की खामियों को उजागर कर दिया है। वह शख्स भाजपा सांसद का मेहमान था।