केरल सहित इन तीन राज्यों के उपचुनाव की तारीख में बदलाव

By :Admin Published on : 05-Nov-2024
केरल

बहुत सारे त्योहारों की वजह से केरल पंजाब और उत्तर प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीख को पुनर्निर्धारित किया गया है। 

कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान होने की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए चुनाव आयोग ने यह निर्णय लिया है। 

13 की जगह अब इस तारीख को उपचुनाव  

कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों के अनुरोध पर और कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। 

केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित तीन राज्यों में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह अब 20 नवंबर को होगा। 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव: मनोज जरांगे के इस फैसले से सियासी हलचल तेज

उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे 

भारतभर के बहुत सारे राज्यों में होने वाले उपचुनाव के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। दरअसल, झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजे भी इसी दिन आने वाले हैं। 

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होना है। वहीं, महाराष्ट्र में एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए 2,365 बुजुर्गों और 828 दिव्यांगों समेत कुल 3,193 मतदाताओं ने सोमवार को अपने घरों से डाक के माध्यम से मतदान शुरू कर दिया। 

एक अधिकारी ने बताया कि मतदान दल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन मतदाताओं के घर पहुंचना शुरू हो गए हैं।

वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा 

राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मतदान की गोपनीयता बनाए रखी जाती है। 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से ज्यादा आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 40% प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को उनकी सहमति से घर से मतदान की सुविधा उपलब्ध की जाती है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में 7995 उम्मीदवार, जानें कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ रही

राजस्थान की इन विधानसभा सीटों पर मतदान होना है  

सात सीटों - रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में 13 नवंबर को ईवीएम आधारित मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। 

उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होने और मतपत्र प्रकाशित होने के बाद घर से मतदान कराया गया। 

Categories

Similar Posts